Saturday, December 6, 2008

मेरा भारत महान

राम रहीम की बातें...नैतिकता की बातें...सच की दुहाई...लाखों कस्मे वादें...मुखौटो में इंसान....ये है मेरा भारत महान.................................. दोस्तों एक शायर ने कहा है..."इशरते कतरा है....दरिया मे फ़ना हो जाना...और दर्द का हद से बढ़ना है...दवा हो जाना"......हकीकत भी इससे जुदा नही है...हालात कुछ ऐसे है कि दर्द के लिए दवा ढूंढने की जरुरत ही नही रही...अब तो इस दर्द के बढ़ते जाने का इंतज़ार करना है...उस हद तक..जब तक ये खुद दवा न बन जाए॥ नही समझे आप। कहीं से आदर्श की घुट्टी पिलाने की कोशिश नही।सिर्फ ये उस हकीकत की ओर एक इशारा है।उस मुखौटे को उतारने की इल्तजा है। जो आज हर चेहरे ने चढ़ा रखा है।बम ब्लास्ट .......आतंकवाद की बिसात पर कत्ल का कारनामा.....इसके साथ ही शुरु होता है...नैतिक अनैतिक पर बात चीत का दौर...शोर गुल थमने का नाम ही नही लेता..........लोग बन जाते हैं संवेदनशील.......जग जातीं हैं संवेदनाए...... पर बड़ा सवाल बड़ा मुद्दा ये है....कि क्या हमने झांका है कभी अपने गिरेबान में......जाना है अपनी उस मानवीय संवेदना को...जो जगती है एक खास मौके पर...कभी-कभी.....मौके-बेमौके...................या फिर आम जीवन में भी हम अपने उन मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं के प्रति सजग रहते है.......हिन्दुस्तान की एकता...अखंडता...संप्रभुता को बरकरार रखने के लिए....क्या कुछ करते है हम........................................................................................बातें बहुत सी है......दिल में.....जेहन में .......बड़ा सवाल जारी रहेगा....................लेकिन आज के लिए बस इतना ही.................
.....शरदिन्दु........

1 comment:

naveen singh said...

लोन.गलुप001बहुत उम्दा कहा है भैया...

सवाल भी बड़ा है और समस्या भी...

देखना ये होगा कि इस गंभीर विषय से आमजन क्या सबक लेती है....

आपका स्वागत है...अभिनंदन है....