किसी भी लोकतांत्रिक देश का सबसे बडा उत्सव चुनाव होता है...और इस उत्सव को लेकर राजनितिक पार्टीया जोरशोर से तैयारी कर रही है...
भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा की तरह अपने हिन्दु मतदाताओ पर कनसनट्रेट किया हुआ है....
और वही पुराने पर मजबुत मुद्दे(राम सेतु,अमरनाथ,आतंकवाद) लेकर चुनावो मे उतरने वाली है...और आशा है की इस बार भाजपा... कांग्रेस व अन्य समर्थित पार्टीयो की गलतीयो के फलस्वरुप पूर्ण बहुमत लेकर सरकार भी बनाएगी....
पर कुछ क्षेत्रीय पार्टीया जिनका अपने क्षेत्र के बाहर कोई अस्तित्व नही है...वह इन दिनो दूसरे राज्यो और पारंपरिक वोट बैंको को छोडकर नए लोगो को रिझाने मे लगी हुई है...जिसमे सपा,लोजपा,राजद,त्रणमूल कांग्रेस जैसी पार्टीया शामिल है...
पर
बहुजन समाज पार्टी की मायावती को अब उत्तर प्रदेश छोटा लगने लगा है...और जिस बडे घर के वे सपने देख रही है वो अभी कोसो मील दूर है...
और उस बडे घर मे सर्व समाज निवास करता है इसलिए बहन जी ने लखनउ मे मुस्लिमो को करोडो के गिफ्ट देने की घोषणांए कर दी है...जिसमे कई स्कूल कालेज और अरबी फारसी विश्वविद्यालय है...
और साथ ही बाटला हाउस के जांच की मांग कर दी और मांग क्यो न करे जब अमर सिंह अकेले सेवईंया खा रहे हो...वैसै भी मायावती अमर सिंह और मुलायम को अपना सबसे बडा दुशमन बताती है...
बहन जी ने सोनिया गांधी को कह दिया है कि मुस्लिमो को उनके रहते बिना कारण परेशान नही किया जाएगा...
कुछ महीने पहले तक समाजवादी पार्टी में रहे सिद्दीक़ी का कहना है, "आज मुसलमान जानता है कि रास्ता केवल मुसलमान और दलित के गठजोड़ से ही निकल सकता है"...
कुछ समय पहले तक सिद्दिकी समाजवादी हुआ करते थे...पर अब ये भी बहन जी के सान्निध्य मे सोशल इंजीनीयरिंग सीख रहे है...
देखना यह होगा की इस बार बहन जी का हाथी सोशल इंजीनीयरिंग का बोझ उठाते हुए उत्तर प्रदेश से चलकर मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ,राजस्थान से होते हुए क्या दिल्ली पहुंच पाएगा या नही...
और यदि हाथी पीएम की कुर्सी पर विराजता है तो मंत्रीमंडल मे ब्राहम्ण,दलित और मुस्लिमो की इंजीनीयरिंग दिखायी देगी...
जय भारत...नवीन सिंह...
Saturday, October 18, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment