अपने 25 वर्ष की यात्रा मे बजरंग दल पर कई सवाल ऊठते रहे है....84 मे भाजपा के विनय कटियार के नेत्रत्व मे राम जानकी रथ की सुरक्षा के लिए बजरंग दल का निर्माण हुआ....किसी धर्म का विरोध और किसी को मारने के लिए नही हुआ था....बजरंग दल,शिव सेना,वीहिप,आरएसएस को शुरु से ही कांग्रेस और अन्य पार्टियो ने गलत ढंग से पेश किया...
इनके विरोध का कारण केवल एक ही है कि य़े सारे ही दल भगवा रंग से रंगे हुए है.....इनके नामो से विशुद्ध हिन्दु होने का पता चलता है.....हमारे धार्मिक चिन्हो का प्रयोग करते है....और सार्वजनिक जगहो पर जय श्री राम का जयघोष कर देते है....
03 मे अजमेर मे प्रवीण तोगडीया ने एक सभा मे कायर्कताओ को त्रिशूल बाट दिया....तो ऊन्हे गिरफ्तार कर लिया...
अरे ये हमारे देवी देवताओ के यशस्वी अस्त्र शस्त्र है....और भगवा रंग के वस्त्रो से श्रद्धा भाव,एकाग्रता और सेवा भाव बढता है....
अल्पसंख्यक और इनके दम पर टिकी कांग्रेस बिनावजह इन संगठनो को बदनाम करती रहती है...
बजरंग दल और वी एच पी ने कभी राजनीती नही की और न करेगी....इनका ऊद्देश्य तो केवल इतना है कि हिन्दुजनाभावानाओ और हिन्दुओ का सम्मान मिलता रहे....
कांग्रेस इसको समझ नही पा रही है और आतंकवाद के प्रती अपनी हार को छुपाने के लिए
और हिंदुत्व विरोधी एवं मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करने के लिए ऐसा कर रही है....
श्रीराम सेतु....अमरनाथ मुद्दे इसका बडा ऊदाहरण है....
बजरंग दल और सिमी मे तुलना हो ही नही सकती....सिमी एक विशुद्ध आतंकवादी संगठन है.....और जो भी बजरंग दल पर आरोप लगा रहे है...वह इसका खामियाजा होने वाले चुनावो मे भुगतेंगे....
और भविष्य मे कभी बजरंग दल पर आतंकवादी होने पर देश मे प्रतिबंध लगता है....
तो ये निशचित रूप से अन्डरग्राऊंड मूवमेंट चलाएंगे.....ऊस वक्त ये देश के लिए और भी खतरनाक होगा....
इसकी जिम्मेदार कांग्रेस, और सिमी का समर्थन करने वाले, और बजरंगीयो का विरोध करने वाले होंगे....
जय भारत.....नवीन सिंह....
Sunday, October 12, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
चौबिस बर्षों की समाज सेवा के लिए बजरंग दल को नमन करता हूं.. और यह उन लोगों पर करारा तमाचा है जो इसे आतंकवादी संगटन कहते है..
किसी के कहने से उगर कोई आतंकी हो जाता तो मैं सबसे पहले कांग्रेस को कह देता हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
Post a Comment